फतेहाबाद में पहली ही बरसात में जलभराव: टोहाना में वाहन डूबे; जाखल-मूनक और भूना में सड़कें बनी दरिया

फतेहाबाद2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पानी में डूबे वाहन।
हरियाणा के फतेहाबाद में मानसून ने दस्तक दे ही दी। गुरुवार दोपहर 1 बजे मानसून ने भट्टूकलां से और 2 बजे के बाद टोहाना की तरफ से एंट्री मारी। टोहाना में तेज बरसात के कारण जलभराव की स्थिति पैदा हो गई। सड़क पर खड़े वाहन पानी में डूब गए। भट्टू व आसपास गांवों में हलकी बरसात हुई तो वहीं टोहाना, जाखल, मुनक, भूना के ढाणी गोपाल और आसपास क्षेत्रों में अच्छी बरसात होने से लोगों को राहत मिली।

सड़क में जमा पानी में से गुजरते लोग।
फतेहाबाद में पिछले दिनों से लोग उमस भरी गर्मी से परेशान थे। गुरुवार को बारिश होने से जहां लोगों ने राहत की सांस ली तो वहीं किसान भी खुश नजर आए, क्योंकि पिछली बारिश 22 जून को हुई थी और उसके बाद से लगातार मौसम उमस वाला बना हुआ था।
पिछले तीन-चार दिनों से गर्मी से लोग बेहाल हो गए थे। मौसम विभाग के अनुसार 30 जून से राहत मिलनी थी। ऐसे में लोग इसी दिन का इंतजार कर रहे थे। आखिरकार बारिश हुई और लोगों की राहत मिली।
Source link